Loading election data...

West Bengal Train Accident : सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा-केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव लड़ने पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को कंचनजंगा एक्सप्रेस मामले में आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव लड़ने की ओर है.

By Kunal Kishore | June 17, 2024 6:41 PM

West Bengal Train Accident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के ऊपर जबरदस्त हमला बोला है. बंगाल में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना के मामले में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए बोला कि कहा कि सरकार को यात्रियों की चिंता नहीं है. सरकार को रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों की चिंता भी नहीं है. केंद्र सरकार का पूरा ध्यान रेल की रंगाई और सिर्फ लाल फीताशाही की ओर है. उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना वापस ले ली गई है.

केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव लड़ने पर

रेल कर्मचारी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को केवल चुनाव की परवाह है. उन्होंने ईवीएम हैकिंग विवाद पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि सरकार का पूरा ध्यान चुनाव में हैकिंग, हेरफेर और धांधली करने पर है. केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए ममता बनर्जी ने बोला कि उन्हें सरकार को शासन पर समय देना चाहिए न कि बयानबाजी में.

क्या है मामला

आपको बता दें कि असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत गई है जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. इस दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्वीनी वैष्णव की दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इसके बाद रेल मंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष घायलों से मिलने के लिए हुए रवाना

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार ने कहा इस दुख की स्थिति में वह लोगों के साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि वह खुद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद और विधायक मौके पर तैनात हैं.

Also Read : Train Accident: कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत, घायलों से मिले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Next Article

Exit mobile version