14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल : बीरभूम में दीवार ढहने से दो की मौत, इलाके में दहशत

मलबा हटाकर दमकल विभाग ने दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से इलाके में मातम पसर गया है.

पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत आमगाछी इलाके में शुक्रवार मकान का दीवार ढहने से मौजूद दो लोगों की मौके वारदात पर ही दबकर मौत हो गयी. वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची. दमकल विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गये हैं. खबर लिखे जाने तक राहत बचाव का काम जारी है.

घायल की अवस्था चिंताजनक

घायल को मलबे से बाहर निकाल कर उसे सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. 2 दिन पूर्व ही ऊंची दीवार जोड़ाई कर खड़ी की गयी थी. दो दिन हुए बारिश के कारण संभवत: दीवार ढह गयी. अचानक आज सुबह दीवार के ढहने से उक्त दीवार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी. वही एक और व्यक्ति घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Also Read: पश्‍चिम बंगाल के बर्दवान में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
दीवार पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था

मलबा हटाकर दमकल विभाग ने दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस ने मारे गये लोगों का नाम शंभूनाथ मुर्मू और राम हांसदा बताया है. घायल का नाम लालू लोहार है. पुलिस ने बताया की ने नोगुड़ी ग्राम पंचायत के आम गाछी ग्राम में कुछ लोग मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे. सुबह दीवार पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था. दीवार पर भारी टीन का छत चढ़ाया गया था. अचानक दीवार के टूट कर ढहने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वही एक घायल हो गया.

लोगों में दहशत

घटनास्थल से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है. इस हादसे के बाद से इलाके के लोगों में दहशत फैल गया है .पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें