पश्चिम बंगाल : बोलपुर के विश्व भारती में छात्रा की अस्वाभाविक मौत, जांच में जुटी पुलिस, विद्यार्थियों में रोष
बोलपुर के विश्व भारती में उत्तर प्रदेश की छात्रा की अस्वाभाविक मौत हो गई. इसके बाद छात्रों ने मामले को लेकर हंगामा किया.
पश्चिम बंगाल(बोलपुर), मुकेश तिवारी : कोलकाता आरजी कर कांड को लेकर जहां पूरे राज्य और देश भर में आंदोलन चल रहा है. इसी बीच शिक्षक दिवस की रात विश्व भारती विश्व विद्यालय में एक स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद विश्व भारती में भी छात्र छात्राओं में उबाल शुरू हो गया है.
मृतक छात्रा बनारस की रहने वाली
पुलिस ने बताया की मृतक छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली थी. छात्रा का नाम अनामिका सिंह (22) था. शव को गुरुवार रात ही पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक छात्रा विश्व भारती के शिल्प सदन में पढ़ती थी. विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक महिला छात्रा की ‘अप्राकृतिक’ मौत पर हंगामा शुरू हो गया है. शिक्षक दिवस के दिन इस घटना को लेकर परिसर में काफी तनाव देखा गया. छात्रा की मौत से पूरे परिसर में शोक छाया हुआ है.
शिक्षक दिवस का कार्यक्रम को नहीं किया ज्वाइन
यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक छात्रा काफी समय से अकेली रह रही थी. वह बहुत कम बोलती थी. यूनिवर्सिटी कैंपस से सटे आम्रपाली हॉस्टल में अनामिका रहती थी. इस दिन शिक्षक दिवस पर शिल्प सदन में एक समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन छात्रा उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम में ज्वाइन नहीं कर पाई थी .अचानक अनामिका की तबियत बिगड़ गई. छात्रावास के अधिकारियों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, वहां हालत बिगड़ने पर उसे बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अंत बच नहीं पाई.
अस्पताल में छात्रा को किया गया मृत घोषित
चिकित्सकों ने छात्रा अनामिका को मृत घोषित कर दिया. छात्रा की इस अस्वाभाविक मौत को लेकर विश्व भारती में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वह काफी समय से अकेले क्यों रह रही थी ? क्या वह किसी परेशानी में थी? वह अचानक बीमार कैसे पड़ गई ? ये तमाम सवाल कैंपस में घूम रहे हैं. विश्व भारती के अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि ऐसी घटना कैसे हुई. हालाँकि, अभी तक इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. शांतिनिकेतन थाना पुलिस भी जांच शुरू कर दी है.
Also Read: पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिया ममता बनर्जी को झटका, अपराजिता बिल लटकाया, लेकिन क्यों?