Loading election data...

कुत्ते की तस्वीर वाला पहचान पत्र जारी करने के लिए चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटेगा बंगाल का वोटर

West Bengal Voter to Sue Election Commission for Issuing Voter ID Card with Photo of Dog. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक मतदाता के पहचान पत्र (Voter Identity Card) पर कुत्ते की तस्वीर (Picture of Dog) लगी है. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के 64 वर्षीय वोटर इससे बौखला गये हैं और चुनाव आयोग (Election Commission) को कोर्ट (Court) में घसीटने की बात कही है.

By Mithilesh Jha | March 6, 2020 1:07 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के एक मतदाता की पहचान पत्र पर कुत्ते की तस्वीर लगी है. मुर्शिदाबाद के 64 वर्षीय वोटर इससे बौखला गये हैं और चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटने की बात कही है. वोटर ने कहा, ‘मैंने जानकारी में सुधार के लिए आवेदन किया था. कार्ड आया. जानकारी सही थी, लेकिन मेरी जगह कुत्ते का फोटो लगा था.’ बकौल वोटर, ‘मेरा मजाक उड़ाया गया है. मैं चुनाव आयोग को अदालत में घसीटूंगा.’

इस वोटर का नाम सुनील करमाकर है. वह मुर्शिदाबाद जिला के रामनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की, तो अधिकारी ने आश्वासन दिया कि तस्वीर को सही किया जायेगा. कुछ दिनों के बाद उनके फोटो को सही करके नया कार्ड जारी किया जायेगा.

अधिकारी ने स्वीकार किया कि फोटो लगाने में किसी तरह से गलती हो गयी है. उनका कहना था कि हो सकता है कि सुनील ने ऑनलाइन कार्ड को ठीक करने के लिए आवेदन किया हो, उसी दौरान कोई न कोई गलती हुई होगी, जिससे यह फोटो लगा कार्ड जारी हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच भी की जायेगी. वोटर को नये सिरे से मतदाता पहचान पत्र जारी किया जायेगा.

Exit mobile version