बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थानांतर्गत अड़ियादह में मां और बेटे की जमकर पिटाई करने के मामले में चार दिनों से फरार मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जयंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर डनलप के इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आइएसआइ) के पास से बेलघरिया थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इस मामले में जयंत को लेकर अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. गुरुवार को जयंत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. बता दें कि गत रविवार को अड़ियादह में दो युवकों के निजी झगड़े में स्थानीय बाहुबली तृणमूल कार्यकर्ता जयंत सिंह ने हस्तक्षेप किया था. आरोप है कि जयंत और उसके साथियों ने मिलकर कॉलेज के छात्र सायनदीप पांजा और उनकी मां बुबुन पांजा को हॉकी स्टिक, लाठी और ईंटों से सड़क पर गिरा कर बेरहमी से पीटा था. इस मामले में पुलिस ने पहले छह लोगों को दबोचा. फिर बुधवार को ही जयंत के करीबी साथी सैकत मन्ना उर्फ जंघा को भी गिरफ्तार किया. जयंत पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. बुधवार रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है