पूरे के जीएम ने किया कारखाने का निरीक्षण
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने गुरुवार को लिलुआ कारखाना का निरीक्षण किया.
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने गुरुवार को लिलुआ कारखाना का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एसपी सिंह, डीआरएम संजीव कुमार के साथ लिलुआ वर्कशाप के मुख्य कारखाना प्रबंधक (सीडब्ल्यूएम) यतीश कुमार और डिप्टी सीएमई अश्विनी कुमार मौजूद रहे. मौके पर अन्य विभागों के पीएचओडी भी मौजूद रहे. जीएम ने एयर ब्रेक शॉप, एफडीएस-एफडीएसएस, न्यू कंपोनेंट शॉप, स्प्रिंग शॉप, कंप्यूटरीकृत डीवी और बीएमबीएस सेक्शन, डैंपर सेक्शन, सीटीआरबी फ्रेट सेक्शन और एलएचबी शॉप का दौरा किया.
जीएम श्री देऊस्कर ने कारखाना में 1500 केडब्ल्यूपी सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया. इस संयंत्र के चालू होने के बाद लिलुआ में सौर ऊर्जा की कुल क्षमता 3.1 मेगावाट तक पहुंच गयी है. नये संयंत्र की स्थापना से लिलुआ कारखाना ने कुल 3.838 एमयू उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है. साथ ही जीएम ने भंडारण परीक्षण डेटा तथा कंप्यूटरीकृत डीवी टेस्ट बेंच और कंप्यूटरीकृत बोगी माउंटेड ब्रेक सिस्टम (बीएमबीएस) का भी उद्घाटन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है