बांग्लादेश में हिंदू समाज व मंदिरों पर हो रहे हमलों पर ममता चुप क्यों : भाजपा

भाजपा नेता मंगल पांडेय ने उठाये सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:07 PM

भाजपा नेता मंगल पांडेय ने उठाये सवाल कोलकाता. बिहार सरकार के कृषि मंत्री व भाजपा नेता मंगल पांडेय ने बांग्लादेश में हिंदू समाज और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे हुए हैं. मंगल पांडेय ने कहा : इस पूरे घटनाक्रम में हिंदू समाज को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया है. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जाना असहनीय है. किसी भी समाज को टार्गेट कर उनकी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. बांग्लादेश में सरकार का बदलना, वहां की आंतरिक समस्या है. लेकिन सरकार को समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहिए. मैं वहां की नयी सरकार और लोगों से अपील करता हूं कि वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार न करें और मंदिरों में तोड़फोड़ बंद करें. लगाया आरोप : हिंदू विरोधी हैं ममता मंगल पांडेय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह हिंदू विरोधी हैं और मुस्लिम वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. उन्होंने कहा : ममता बनर्जी कानून से परे जाकर मुस्लिम समाज के लिए कोर्ट में मुकदमा भी लड़ चुकी हैं. उनका यह रवैया समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version