बोलीं रेखा पात्रा : संदेशखाली की महिलाओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

इस आरोप का जवाब देते हुए बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार ने शुक्रवार को तृणमूल पर जमकर हमला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:15 PM

बशीरहाट. संदेशखाली की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा खुद राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ ले रही हैं. इस आरोप का जवाब देते हुए बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार ने शुक्रवार को तृणमूल पर जमकर हमला किया. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तृणमूल ने लक्खी भंडार के बारे में मेरी निजी जानकारी लीक कर दी. देवांशु भट्टाचार्य ने घृणित कार्य किया है. इसके अलावा रेखा ने कहा कि यह एक सरकारी प्रोजेक्ट है. जनता के पैसे से प्रोजेक्ट चल रहा है. क्या ममता बनर्जी अपनी निजी संपत्ति से ऐसा कर रही हैं. रेखा पात्रा ने यह भी खुलासा किया कि जिस दिन से संदेशखाली में आंदोलन शुरू हुआ, उसी दिन से यहां लक्खी भंडार, वृद्धावस्था भत्ता, विधवा भत्ता सब बंद कर दिया गया है. कई माताओं, बहनों को वेतन नहीं मिल रहे हैं. आखिर संदेशखाली की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों कर रही हैं ? रेखा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री होकर भी वह हिंसा करनेवालों को बचा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version