Loading election data...

WB Crime News : बीरभूम में पत्नी ने पति की प्रेमिका की कर दी हत्या, हुई गिरफ्तार

WB Crime News : ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. तनाव और उत्तेजना बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल और केंद्रीय वाहिनी को गांव में उतारा गया. इसके बाद पुलिस शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.

By Shinki Singh | March 21, 2024 1:37 PM
an image

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) के बेजा ग्राम में पति का अन्य गांव की एक महिला से हुए अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिलने के बाद पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर पर बुलाकर उसकी बेरहमी से चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज घटना के प्रकाश में आने के बाद गांव में उत्तेजना और तनाव फैल गया. आरोपी के घर पर उत्तेजित ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ किया. घटना के बाद बुद्धदेव मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस को देख ग्रामीणों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर शव को रास्ते पर रख प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई.

ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई धक्का- मुक्की

ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. तनाव और उत्तेजना बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल और केंद्रीय वाहिनी को गांव में उतारा गया. इसके बाद पुलिस शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिला का नाम प्रतिमा दास (43) बताया है. पुलिस ने बताया की गांव के ही बुद्धदेव मंडल के साथ गांव की ही प्रतिमा दास के बीच प्रेम प्रसंग था. इस घटना की जानकारी जब बुद्धदेव मंडल की पत्नी पोली मंडल को लगी तो वह प्रतिमा दास को बुधवार देर शाम अपने घर पर बुला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

पुलिस ने आरोपी पोली मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले गई

मृतका की मां शांति दास का कहना है की उनकी बेटी को पोली मंडल ने घर पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है.उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. प्रतिमा का एक बेटा और एक बेटी है. कौन उनके बच्चों को देखेगा. किस कारण यह हत्या हुई है इसे लेकर शांति दास कुछ भी नही बता पाई. इधर पुलिस ने आरोपी पोली मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले गई है. घटना के बाद गांव में उत्तेजना और तनाव कायम है.

WB News : बीएसएफ ने 94.68 लाख का सोना जब्त किया, एक बांग्लादेशी समेत दो गिरफ्तार

Exit mobile version