West Bengal : पत्नी ने रील बनाने की जिद नहीं छोड़ी,पति ने दुनिया छोड़ दी

West Bengal : संजीत ने अपनी पत्नी को रील ना बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एतराज जताया.लेकिन उसकी पत्नी  नहीं मानी. वह रील बनाने की जिद पर अड़ी रही.इसी बीच संजीत अपने घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया.

By Shinki Singh | July 12, 2024 6:41 PM

West Bengal : पश्चिम बंगाल में कोतवाली थाना के मेदिनीपुर के हतारमाठ इलाके में पत्नी की रील (Reel) बनाने की जिद से तंग आकर एक व्यक्ति ने दुनिया ही छोड़ दी.उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतक का नाम संजीत गोस्वामी (43)है.संजीत का विवाह अठारह वर्ष पहले हुआ था.उनके तीन बच्चे भी है.संजीत की पत्नी को रील बनाने का शौक था.वह तरह तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करती थी.संजीत को उसकी पत्नी का रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना पसंद नही था.

पत्नी ने रील बनाने की जिद नहीं छोड़ी

सोशल मीडिया में लोगों के कामेंट और परिचितों के बीच हंसी पात्र बनते जा रहा.जिससे वह मानसिक परेशानी में था.संजीत ने अपनी पत्नी को रील ना बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एतराज जताया.लेकिन उसकी पत्नी  नहीं मानी. वह रील बनाने की जिद पर अड़ी रही.इसी बीच संजीत अपने घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया.परिजन उसे फंदे से उतारकर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल लेकर गये.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात कहा, बंगाल में तृणमूल अकेले काफी, कांग्रेस माकपा के साथ नहीं जा सकती

अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज

चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरु की.वही घटना मेदिनीपुर शहर सहित नेट दुनिया (सोशल मीडिया )में चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि उनके बीच अक्सर रील बनाने को लेकर घर में वाद-विवाद हुआ करता था. इसके बावजूद संजीत की पत्नी ने रील बनाना बंद नहीं किया और मानसिक रुप से परेशान होकर उसके आत्महत्या कर ली. घटना की जांच जारी है. इलाके के लोगों में घटना को लेकर दहशत में है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा और मीडिया का एक वर्ग बंगाल को कर रहा है बदनाम

Next Article

Exit mobile version