कलयुगी पत्नी की अजीबोगरीब हरकत, पति का किडनी बेच बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

Husband sell kidney: पश्चिम बंगाल से एक रोचक खबर सामने आ रही है. पत्नी ने अपने पति का किडनी बेचकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई.

By Ayush Raj Dwivedi | February 3, 2025 9:42 AM

Husband sell kidney: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से अपने पति को 10 लाख रुपये में किडनी बेचने के लिए मजबूर किया. इसके बाद महिला ने वह रकम लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते के साथ ही पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

पति पर दबाव बनाकर किया किडनी बेचने के लिए मजबूर

शिकायत के मुताबिक, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी किडनी बेचकर कुछ पैसे कमाए, ताकि उनका घर बेहतर तरीके से चल सके और उनकी बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया जा सके. इस दबाव के बाद महिला ने किडनी के एक खरीदार से 10 लाख रुपये में अनुबंध किया, और अपने पति को इस सर्जरी के लिए तैयार किया. पति ने अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए किडनी बेचने की प्रक्रिया को स्वीकार किया।

सर्जरी के बाद पत्नी ने किया धोखा

पति की सर्जरी पिछले महीने हुई, और वह पैसे लेकर घर लौट आया. उसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने की सलाह दी और उसे बाहर न जाने को कहा. एक दिन महिला अचानक घर से गायब हो गई, और जब पति ने अलमारी की तलाशी ली, तो वह हैरान रह गया. अलमारी से 10 लाख रुपये नकद और अन्य सामान गायब थे.पति और उसके परिवार ने बहुत कोशिशों के बाद कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगाया, जहां महिला अपने कथित प्रेमी के साथ रह रही थी. महिला का प्रेमी कथित तौर पर फेसबुक पर उससे मिला था और पिछले एक साल से वह दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.

Next Article

Exit mobile version