छठा चरण : प्रचार के लिए फिर बंगाल आ रहे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए फिर से बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी रविवार को पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे हैं और इन दोनों दिनों में वह यहां छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:40 PM

कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए फिर से बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी रविवार को पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे हैं और इन दोनों दिनों में वह यहां छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि छठे चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होने वाला है. इनमें तमलुक, कांथी, घाटाल, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, विष्णुपुर व पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी रविवार यानी 19 मई को यहां दो जगहों पर चुनावी रैली करेंगे. पहली सभा बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र में होगी, जहां प्रधानमंत्री भाजपा उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में सभा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बांकुड़ा जिले में ही विष्णुपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सौमित्र खां के समर्थन में भी जनसभा करेंगे.

इसके बाद सोमवार यानी 20 मई को चार सभाएं करेंगे. सोमवार को पीएम मोदी की पहली सभा पुरुलिया जिले में होगी, जहां वह पार्टी प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी तमलुक में पार्टी प्रत्याशी अभिजीत गांगुली, घाटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरण चट्टोपाध्याय, झाड़ग्राम से पार्टी उम्मीदवार डॉ प्रणत टुडू व मेदिनीपुर से पार्टी प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में भी चुनावी रैली करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version