17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोकल ट्रेनें हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से की जायेंगी रवाना

लंबी दूरी की 10 ट्रेनें सांतरागाछी स्टेशन पर की गयीं शाॅर्ट टर्मिनेट

लंबी दूरी की 10 ट्रेनें सांतरागाछी स्टेशन पर की गयीं शाॅर्ट टर्मिनेट हावड़ा . हावड़ा यार्ड में विकास कार्यों के मद्देनजर पांच से 12 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में हावड़ा स्टेशन आने वाली लंबी दूरी की 10 ट्रेनें सांतरागाछी स्टेशन तक ही आयेंगी. पांच से 12 जुलाई तक तीन लोकल ट्रेनें हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से होंगी रवाना, जबकि लंबी दूरी की 10 ट्रेनें सांतरागाछी स्टेशन पर शाॅर्ट टर्मिनेट की गयी हैं. पांच से 12 जुलाई तक जिन ट्रेनों का गंतव्य स्टेशन हावड़ा के बजाय सांतरागाछी किया गया है उनमें 12840 एमजीआर चेन्नई-हावड़ा मेल, 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12666 कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12868 पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 22898 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस, 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस, 38830 मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल हैं. इस दौरान तीन लोकल ट्रेनों का हावड़ा के बजाय सांतरागाछी स्टेशन से रवाना करने की घोषणा दपूरे द्वारा की गयी है. ये ट्रेनें हैं 38801 हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल, 38703 हावड़ा-खड़गपुर लोकल और 38803 हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें