संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने के कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश का बुधवार को स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने बेहला में बुधवार शाम को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम हाइकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और सीबीआइ को पूरा सहयोग देंगे. हमें सीबीआइ (केंद्र अन्वेषण ब्यूरो) को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने मामले से संबंधित सभी जानकारी व दस्तावेज सीबीआइ को सौंप भी दिया है.
मुख्मंत्री ने विपक्षी माकपा और भाजपा पर इस घटना का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश के छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा और भाजपा बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए बांग्लादेश जैसा प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ राजनीति लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले में हर संभव कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें. बंगाल को बदनाम न करें. क्योंकि अगर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश होगी, तो हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है