भीषण गर्मी से महानगरवासियों को मिलेगी राहत
भीषण गर्मी से महानगरवासियों को राहत मिलेगी. अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 8:46 PM
कोलकाता.
भीषण गर्मी से महानगरवासियों को राहत मिलेगी. अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, दोनों मेदिनीपुर और दोनों बर्दवान में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है. इसके अलावा उत्तर बंगाल के सभी जिलों में बुधवार तक लगातार बारिश होगी. शनिवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.