जारी वीडियो के खिलाफ कोर्ट जायेंगे सीबीआइ जांच की अपील करेंगे : शुभेंदु
त्तर 24 परगना के संदेशखाली को लेकर स्टिंग व जारी वायरल वीडियो को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया
बारासात. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली को लेकर स्टिंग व जारी वायरल वीडियो को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. श्री अधिकारी ने बशीरहाट की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा का नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आयोजित रैली में भाग लेते हुए कहा कि वह जल्द ही दोनों (जारी वीडियो) के खिलाफ अदालत जा रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह के दुर्भावनापूर्ण झूठ फैलाने के लिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने बिना नाम लिये अभिषेक बनर्जी और साथ ही आइपैक पर भी कटाक्ष किया. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि लोग तृणमूल के धोखे के जाल को समझ गये हैं. रेखा पात्रा को केवल संदेशखाली क्षेत्र से ही 1.5 लाख वोटों की बढ़त मिलेगी. इधर, गुरुवार को ही बारासात के भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार ने नामांकन जमा किया. गुरुवार को रैली करते हुए श्री अधिकारी समेत भाजपा समर्थक बारासात डीएम कार्यालय पहुंचे थे. वहां नामांकन जमा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है