100 पीड़ित लोगों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे शुभेंदु

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव बाद हिंसा से पीड़ितों को लेकर वह रविवार को राजभवन जायेंगे. करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:16 PM

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव बाद हिंसा से पीड़ितों को लेकर वह रविवार को राजभवन जायेंगे. करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कोलकाता पुलिस ने राजभवन में प्रवेश करने से रोक दिया था. इसके बाद श्री अधिकारी ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी को राजभवन जाने की अनुमति दी थी और कहा था कि राज्यपाल से नये सिरे से अनुमति मिलने के बाद वह राजभवन जा सकते हैं. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर राजभवन सचिवालय को पत्र देकर राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, जिसे राजभवन ने स्वीकृति दे दी है. बताया गया है कि रविवार को 100 पीड़ितों के साथ श्री अधिकारी राजभवन जायेंगे.

राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन के लिए मांगी अनुमति

श्री अधिकारी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त को एक पत्र सौंपा है और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर राजभवन के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है. हालांकि, कोलकाता पुलिस की ओर से अब तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version