नदी में डूब रही महिला को बचाने वाले को प्रशासन करेगा सम्मानित

20 घंटे से भी अधिक बीत जाने के बाद भी डूबी अन्य महिला का कोई सुराग नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:55 AM

अंडाल. दामोदर नदी में डूबी युवती का 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नही मिला है. गोताखोरों का दल नदी में लगातार उसकी तलाश कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे अंडाल के नंबर 12 निवासी डब्लू प्रसाद की एक बेटी और दो भतीजी दामोदर नदी के बासका छठ घाट पर स्नान करने गयी थी. जहां तीनों रील बनाने लगीं और नदी में गिर गयीं. ज्योति प्रसाद (25), ब्यूटी कुमारी (20) और प्रियंका पासवान नदी किनारे वीडियो बना रही थी. लापरवाही के कारण तीनों दामोदर नदी में गिर गयीं. प्रियंका को जिंदा बचा लिया गया. जबकि ब्यूटी कुमारी का शव नदी से बरामद हुआ. लेकिन ज्योति का अब तक कोई सुराग नही मिला है. प्रियंका को अनाथ नामक स्थानीय व्यक्ति ने उसी समय बचा लिया. लेकिन ब्यूटी कुमारी और ज्योति प्रसाद डूब गयीं. ब्यूटी का शव स्थानीय निवासियों ने खोज कर निकाला उसके बाद डाक्टर के पास ले गये. जहां डॉक्टरों ने ब्यूटी को मृत घोषित कर दिया. लेकिन ज्योति का पता नही चल पाया. शनिवार शाम से ही गोताखोरों ने नदी में उतरकर ज्योति की तलाश शुरू कर दी है. प्रियंका पासवान को बचाने वाले व्यक्ति अनाथ की हर कोई तारीफ कर रहा है. अंडाल के बीडीओ देबांजन दत्ता ने कहा कि अनाथ ने साहस दिखाया. उसने अपनी जान की परवाह किये बिना एक को बचा लिया. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी दुर्गापुर सुबीर रॉय ने भी यह कहा. उन्होंने कहा कि जब बचाव कार्य पूरा हो जायेगा तो अनाथ को बहादुरी के लिए प्रशासन की ओर से उसे सम्मानित किया जायेगा. अनाथ ने कहा कि उसके घर में उसकी मां, दादा, भाई-भाभी, चचेरे भाई-बहन हैं, कोई स्थायी नौकरी नहीं है. भाई की दुकान है. उस दुकान में वह फर्नीचर बनाने का काम करता है. वह मानवता की खातिर बचाव कार्य में कूद पड़ा. उसे सम्मानित करें या ना करें कोई फर्क नही पड़ता लेकिन जिनकी दो दो बच्चियां डूब गयीं उनके लिए प्रशासन को जरूर देखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version