विपक्ष की हिंसा का जवाब देंगे : मदन मित्रा
कमरहट्टी विधानसभा के दक्षिणेश्वर हीरालाल कॉलेज की बूथ संख्या 192 पर शनिवार सुबह विधायक मदन मित्रा मतदान करने पहुंचे, मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल सो रही है.
बैरकपुर. शनिवार को दमदम लोकसभा क्षेत्र में मतदान के साथ-साथ बरानगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. यहां से गड़बड़ी की खबरें मिलीं. कमरहट्टी विधानसभा के दक्षिणेश्वर हीरालाल कॉलेज की बूथ संख्या 192 पर शनिवार सुबह विधायक मदन मित्रा मतदान करने पहुंचे, मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल सो रही है. सोये हुए शेर को मत जगायें. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां काउंटिंग के दिन से पहले या बाद में हमला करने की कोशिश करेगी, तो माकपा, कांग्रेस और भाजपा मिलकर भी तृणमूल के प्रतिरोध को नहीं रोक पायेंगीं. कुछ लोग योजना बना कर गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दमदम में दवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है