आग्नेयास्त्र के साथ दो युवक गिरफ्तार किये गये

उत्तर 24 परगना की दक्षिणेश्वर और टीटागढ़ थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार देर रात बिहार के दो युवकों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:52 AM

एक देशी बंदूक और आठ राउंड कारतूस बरामद प्रतिनिधि, बैरकपुर . उत्तर 24 परगना की दक्षिणेश्वर और टीटागढ़ थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार देर रात बिहार के दो युवकों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. उनके नाम सुमन कुमार (19) और अमित कुमार (21) हैं. उनके पास देशी बंदूक और आठ राउंड कारतूस बरामद किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात पुलिस ने दक्षिणेश्वर के पूर्णाश्री गेस्ट हाउस में छापेमारी की आग्नेयास्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले है. शुक्रवार को दोनों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गैंगस्टर सुबोध सिंह को चार दिनों की पुलिस हिरासत बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के व्यवसायी अजय मंडल की कार पर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के मामले मे बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को छह दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार को आरोपी को तीसरी बार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया,जहां न्यायाधीश ने आरोपी को चार दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए छह अगस्त को आरोपी की आवाज का नमूना लेने की भी कोर्ट नें मंजूरी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version