ठगी के आरोप में महिला गिरफ्तार

लुभावने वादों में फंसाकर एक करोड़ की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने प्रमुख आरोपी की मां को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:38 AM
an image

कोलकाता. डेटिंग ऐप के जरिये एक व्यक्ति से दोस्ती कर उसे अपने लुभावने वादों में फंसाकर एक करोड़ की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने प्रमुख आरोपी की मां को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सुचारिता दास बताया गया है. पुलिस ने उसे न्यू अलीपुर इलाके से पकड़ा. पुलिस के अनुसार, जनार्दन पाल नामक व्यक्ति ने गोल्फग्रीन थाने में शिकायत दर्ज करायी कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती कल्पना मल्लिक नामक युवती के साथ हुई थी. आरोप है कि उसके साथ दोस्ती के बाद आरोपी युवती ने विभिन्न बहाने से उसके पास से एक करोड़ ले लिये. इसके बाद वह युवती फरार हो गयी. पीड़ित को ठगी का आभास होने के बाद उसने इसकी शिकायत गोल्फग्रीन थाने में दर्ज करायी.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों से पूछताछ कर अब इस मामले में पुलिस ने युवती की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Exit mobile version