बच्चा चोर होने के संदेह में महिला को पीटा

बाद में पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:33 AM

कल्याणी. गोबिंदपुर उत्तरपाड़ा बुधवार को बच्चा चोर होने के संदेह में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस घटना को लेकर बुधवार को शांतिपुर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर उत्तरपाड़ा में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार, इलाके के लोगों ने बुधवार सुबह से ही गोबिंदपुर के उत्तरपाड़ा में एक अज्ञात महिला को घूमते देखा. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक महिला के पास से पैसे, किताबें, नोटबुक, पेन आदि मिले तो स्थानीय लोगों को शक हुआ. कुछ लोगों ने महिला को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. सूचना पाकर शांतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को बचाकर थाने ले गयी. बाद में पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. कुछ दिन पहले उन्हें शांतिपुर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. महिला का घर शांतिपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर के साहेबडांगा इलाके में है. पुलिस ने इलाके में घटना में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version