80.7 लाख के सोने के साथ पकड़ी गयी महिला
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से सोने के 10 बिस्कुटों के साथ एक महिला को पकड़ लिया.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 61वीं बटालियन ने दक्षिण दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से सोने के 10 बिस्कुटों के साथ एक महिला को पकड़ लिया. यह घटना मंगलवार सुबह की है. महिला अपने जूतों में सोने के बिस्कुटों को छिपाकर तस्करी के फिराक में थी. सीमा चौकी श्रीरामपुर में तलाशी के दौरान बीएसएफ की महिला कर्मियों ने उसे पकड़ा. महिला के कब्जे से बरामद सोने के बिस्कुटों का वजन लगभग 1.16 किलोग्राम है, जिनकी कीमत करीब 80.7 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी सीमा से सटे गांव की निवासी है. उसे और जब्त सोना को कस्टम्स विभाग को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है