लोन दिलाने का झांसा देकर महिला से 30 हजार की ठगी

हावड़ाजेबीपुर थाना अंतर्गत पातिहाल इलाके में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:20 AM

शिकायत दर्ज, आरोपी तृणमूल कांग्रेस का नेता

संवाददाता, हावड़ा

जेबीपुर थाना अंतर्गत पातिहाल इलाके में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. आरोप तृणमूल नेता व पातिहाल ग्राम पंचायत के सदस्य काजी शब्बीर अहमद पर है. पीड़िता ने अहमद पर शारीरिक संबंध बनाने का कुप्रस्ताव देने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने पुलिस को मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की उपलब्ध करायी है. हालांकि, आरोपी ने इसे बेबुनियाद बतााय है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता को पांच लाख रुपये की जरूरत थी. आरोप है कि तृणमूल नेता ने उसे बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ले लिये. लेकिन छह माह बीतने बाद भी महिला को लोन नहीं मिला. इसके बाद पीड़िता ने तृणमूल नेता से रुपये वापस करने को कहा. आरोप है कि तृणमूल नेता ने रुपये देने के बदले उसे दीघा ले जाने का प्रस्ताव दिया. वह राजी नहीं हुई और परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोपी तृणमूल नेता ने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए माकपा और आइएसएफ ने यह साजिश रची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version