संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट के तपन थाना अंतर्गत कार्तिकपुर स्थित पश्चिमी नीमपुर इलाका निवासी सुलेखा खातून गत 18 जून को लापता हो गयी थी. घरवालों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस को सुलेखा के घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत से लेडिस चप्पल मिले. खेत से हड्डियों के टुकड़े भी बरामद किये गये. जांच में पता चला कि बरामद हड्डियां किसी महिला के हैं.
इसके बाद पुलिस ने इलाके से सद्दाम सरकार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि सद्दाम ने ही महिला की हत्या की है. उसने शव पर ट्रैक्टर के जरिए रोटावेटर मशीन चलायी और टुकड़ों को मिट्टी में मिला दिया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है.
इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल ने बालुरघाट पुलिस कार्यालय में रविवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिक चंद्र मंडल भी थे.
एसपी ने बताया कि हत्याकांड में सद्दाम सरकार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक अनुमान यह है कि महिला की हत्या ट्रैक्टर से कुचलकर की गयी है. पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. आरोपी को बालुरघाट जिला न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है