प्रसव के बाद महिला की मौत, लापरवाही के आरोप पर परिजनों ने किया हंगामा
मृतक के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय को घेरा
दुर्गापुर. शुक्रवार को दुर्गापुर बिधाननगर महकमा अस्पताल में बच्चा जन्म देने के बाद महिला की मौत होने से मृत महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक कक्ष का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया. मृतक रौशनी हांसदा, कांकसा के कुलडीहा की रहने वाली थी. रौशनी को गुरुवार को परिजनों ने प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक बच्चे को जन्म देने के बाद रौशनी की मौत हो गयी. खबर मिलते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक कक्ष के समीप पहुंच विरोध प्रदर्शन करने लगे. खबर पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और हंगामा मचा रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई है. उनका कहना है कि चिकित्सक ने बिना बताये मरीज का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया. जिससे मरीज की मौत हुई है. प्रशासन को दोषी चिकित्सक को सजा देनी होगी. इस बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. धीमान मंडल ने कहा कि पूरी घटना की विभागीय जांच शुरू की गयी है. चिकित्सक यदि दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है