हाथी के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मेदिनीपुर सदर ब्लाक के चांदडा रेंज के मेटला के जंगल में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:53 PM

खड़गपुर.मेदिनीपुर सदर ब्लाक के चांदडा रेंज के मेटला के जंगल में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी, इससे गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मृतका का नाम उर्मिला माहतो (40) था. वह जंगल में पत्ता तोड़ने गयी थी, इसी दौरान एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का दल जंगल में मौजूद है. इस बारे में वनकर्मियों ने ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी है. जानकारी नहीं होने के कारण महिला जंगल में गयी थी और हाथी के हमले में उसकी जान चली गयी. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों सो समझा-बुझा कर प्रदर्शन खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, वन विभाग का कहना है कि मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version