सड़क की खुदाई में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त
बड़तला थाना अंतर्गत विधान सरणी में ट्राम लाइन किनारे सड़क की खुदाई के दौरान शनिवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था.
कोलकाता. बड़तला थाना अंतर्गत विधान सरणी में ट्राम लाइन किनारे सड़क की खुदाई के दौरान शनिवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. रविवार को शव की शिनाख्त कर ली गयी. मृतका की पहचान सुपर्णा शील (45) के रूप में हुई है. वह श्यामपुकुर थाना क्षेत्र स्थित राजा काली कृष्णा सेकेंड लेन की रहनेवाली थी. उसके परिजनों ने शव की शिनाख्त की. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुपर्णा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह अक्सर घर से बाहर निकल जाया करती थी. गत 10 जुलाई को भी वह घर से चली गयी थी, लेकिन लौट कर नहीं आयी. काफी तलाश के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिली. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि खुदाई के दौरान वहां गड्ढा बन गया था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. महिला उसमें गिर गयी थी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. वहीं, मृतका के परिजनों का कहना है कि निगम कर्मचारियों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है. सड़क खुदाई से बने गड्ढे को चारों तरफ से घेर देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उधर, महिला के मौत का असली कारण जानने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है