कोलकाता. इस्लामपुर के एक नर्सिंग होम में ताहेर बेगम नामक एक प्रसूता ने एकसाथ पांच बच्चों काे जन्म दिया. डॉक्टर के मुताबिक जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं. महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सुबह पांच बजे परिवार के लोग उसे इस्लामपुर के आमबगान इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे, जहां कुछ ही देर बाद वह स्वाभाविक तौर पर पांच बच्चियों का जन्म दिया. प्रसूता बिहार के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले जावेद आलम की बीबी है. वह काम के सिलसिले में बंगाल में रहता है. दो महीना पहले उसकी बीबी का अल्ट्रासोनोग्राफी डाॅ फरजाना नूरी ने कराया था. उन्होंने प्रसूता को बताया था कि गर्भ में पांच बच्चे हैं. इसके बाद डाॅक्टर प्रसूता की काउंसिलिंग कर उसे मानसिक रूप से साहस देती रही. डाॅक्टर ने बताया कि अमूमन गर्भ में दो संतान रहने पर प्रसूता को कोई समस्या नहीं होती है. लेकिन इसके मामले में पहले से ही पता था कि पांच बच्चे हैं. सब कुछ बेहद सक्रियता से किया गया. प्रसूता सीजर के लिए भी तैयार थी. लेकिन सब कुछ स्वाभाविक होने के कारण तय किया गया कि नाॅर्मल डिलिवरी ही कराया जाये. फिलहाल जच्चा और बच्चे स्वस्थ हैं. इससे ताहेर बेगम खुश हैं और परिवार के अन्य सदस्य भी प्रसन्न हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है