इसीएल की पानी से भरी परित्यक्त खदान में कूदी महिला
महिला का नाम उमा बाद्यकर (28) बताया गया है.
अंडाल . अंडाल थाना क्षेत्र के बहुला ग्राम बाद्यकर पाड़ा की पानी से भरी परित्यक्त खदान में एक महिला कूद गयी. इसके बाद से वह लापता है. उसकी तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं. उस महिला का नाम उमा बाद्यकर (28) बताया गया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी सौरभ बाद्यकर ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 9:00 बजे गांव के पास इसीएल की जल से भरी परित्यक्त खदान में देखते-देखते वह महिला कूद गयी. इसे देख कर सौरभ दंग रह गयी और उसने घटना की जानकारी उमा के पति बप्पा बाद्यकर को दी. उसके बाद अंडाल थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. फिर अंडाल थाने की पुलिस और बनबहाल फांडी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. आसनसोल से आपदा मोचन बल के गोताखोरों की टीम बुलायी गयी. बोट के साथ गोताखोरों की टीम परित्यक्त खदान में महिला को तलाश रही है. अभी उसका पता नहीं चला है. महिला के एक बेटी (छह वर्षीय) भी है, बप्पा बाद्यकर ने बताया कि पत्नी से कोई विवाद नहीं है. सुबह उमा ने कुछ रुपये मांगे थे, जो नहीं दे पाया था. कहा कि ठेकेदार से वेतन मिलते ही दे दूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है