बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम में एक अज्ञात महिला हत्या मामले की जांच करते हुए बीरभूम जिला पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल मंडल बताया गया है. बीरभूम जिले की मल्लारपुर थाना पुलिस की टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रविवार को जमशेदपुर से बीरभूम के लिए रवाना हो गई है.
मल्लारपुर के सात बेरिया में मिला महिला का शव
गौरतलब है कि पिछले बुधवार को बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना इलाके के सात बेरिया ग्राम स्थित खेत से एक अज्ञात महिला का आग में झुलसा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया था. मामले को लेकर मल्लारपुर पुलिस जांच में जुट गई है. मल्लारपुर पुलिस ने रविवार को इस मामले से जुड़े एक आरोपी राहुल मंडल को जमशेदपुर के साकची थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. तब पुलिस ने उक्त महिला का उम्र 30 से 35 वर्ष के मध्य बताया था. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि उस महिला की हत्या की गई है और पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया गया था.
युवक युवती का फांसी से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी जांच में जुटी पुलिस
बर्दवान/पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम थाना इलाके के दिगनगर इलाके में रविवार को एक युवक युवती का फांसी से झूलता शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई. इस दिन पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतको का नाम सोनामणि मुर्मू (21) और गणेश मेटे (24) हैं. दोनों आदिवासी पाड़ा दिगनगर निवासी बताए गए है. इस दिन गणेश मेटे के मिट्टी के घर की दूसरी मंजिल पर युवक-युवती को दुप्पटा से लटकते देखा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया. कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि सोनामणि की शादी कुछ साल पहले उस इलाके में हुई थी. उनका एक बच्चा भी है. लेकिन कुछ महीने पहले सोनामणि ने भागकर पेशे से कार ड्राइवर गणेश से शादी कर ली. कल शाम मूर्ति पूजा के दौरान गणेश को इलाके में नाचते हुए भी देखा गया था. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह घटना तनावपूर्ण संबंधों के कारण थी या विवाहेतर संबंध के कारण हुई आत्महत्या है. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल ने जुट गई है.
Also Read: West Bengal : झालदा की कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा कान्दू की रहस्यमयी मौत