महिला ने पति की किडनी बेच प्रेमी संग हुई फरार

West Bengal News: पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक महिला ने अपने पति की किडनी बेच अपने प्रेमी संग फरार हो गई.

By ArbindKumar Mishra | February 2, 2025 10:18 PM
an image

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक महिला ने बेटी की पढ़ाई के लिए पति को किडनी बेचने के लिए मजबूर कर दिया. पति ने अपनी किडनी 10 लाख रुपये में बेच डाली. फिर पत्नी नकद पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पति पर पैसे कमाने और किडनी बेचने का बनाया दबाव

पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर पैसे कमाने और किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. साथ ही 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए भी दबाव डाल रही थी. इसके बाद पत्नी ने किडनी के लिए एक खरीदार के साथ 10 लाख रुपये का अनुबंध किया. अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी कराने को तैयार हो गया. सर्जरी के बाद पति पैसे घर ले आया, तो उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा. पति ने बताया, “एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी. बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं.”

पत्नी के प्रेमी ने मुकदमा करने की धमकी दी

पति ने बताया, परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से उसने पत्नी की खोज की. पता चला वो कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में रह रही थी. जब उसके पति, सास और बेटी उस आदमी के बैरकपुर स्थित घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया. महिला के प्रेमी ने शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करने की शिकायत की. प्रेमी ने पैसे लेकर भागने के आरोप को भी गलत बताया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सुल्तान रजिया को गुलाम याकूत से था इश्क, इसी वजह से छिन गई थी गद्दी

एक साल से था प्रेम संबंध

शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला और उसके प्रेमी के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया. पुलिस ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन विशेष अमृत स्नान, जानें कैसी है तैयारी

Exit mobile version