सोनारपुर में सालिसी सभा में महिला को जंजीरों से बांधकर पीटा

बुलाया था पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए, पर मिली पिटाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:46 AM

कोलकाता. कोलकाता से सटे सोनारपुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर सालिसी सभा (पंचायत) में एक महिला को जंजीरों से बांधकर अत्याचार करने का आरोप राजनीति से जुड़े एक शख्स व उसके सहयोगियों पर लगा है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सही तथ्यों का पता लगाने में जुटी है.

महिला का आरोप है कि प्रतापनगर इलाके के निवासी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) ने उसके पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर अपने घर में सालिसी सभा का आयोजन किया था और वहां उसे बुलाया गया था. वहां जाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया गया और महिला के पैरों को जंजीरों में बांध दिया गया. उसे तरह-तरह के सवाल पूछे गये. आरोप है कि महिला को बांस व लाठियों से बुरी तरह से पीटा गया और जब उसके पति ने यह सब रोकने की कोशिश की, तब उसे भी मारा-पीटा गया.

स्थानीय विधायक व तृणमूल नेता लवली मैत्रा ने कहा है कि जमालुद्दीन और इस घटना से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. डीएसपी फैजल बिन अहमद ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इधर, उक्त घटना को लेकर जमालुद्दीन ने कुछ मीडियाकर्मियों से कहा कि उसपर लगे आरोप आधारहीन हैं. उसने कहा कि जो महिला ऐसे आरोप लगा रही है उसका अपने ही परिवार से विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर महिला और उसके परिजन उसके घर पहुंचे थे. इस दौरान महिला का बेटा भी मौजूद था. महिला के परिवार के लोगों से बात करने पर ही पूरी बात स्पष्ट व साफ हो जायेगी. महिला ने जो आरोप लगाये हैं, वह उसे पहले साबित करे. जमालुद्दीन के आलीशान घर पर कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे, तब वहां मोटी-मोटी जंजीरें पड़ी हुई थीं. जंजीरों को लेकर जमालुद्दीन से पूछे जाने पर उसने कहा कि उसके घर पर मवेशी व घोड़े हैं, इसलिए वहां जंजीरें हैं.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल पीड़िता से मिलीं

सोनारपुर के रहने वाले कुछ अन्य लोगों ने भी जमालुद्दीन व उसके साथियों के खिलाफ कई आरोप लगाये हैं. घटना को लेकर मंगलवार को भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता और उसके परिजनों से मिला. स्थानीय कुछ लोगों ने उनके सामने अपनी बातें रखीं. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जमालुद्दीन और उसके सहयोगियों ने उनकी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा किया है. भाजपा नेता पाल ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा: पूरे पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जैसा हाल है. सोनारपुर के प्रतापनगर इलाके में शेख शाहजहां जैसे शख्स का नाम जमाल है, जिसे संभवत: तृणमूल का समर्थन प्राप्त है. स्थानीय कुछ महिलाओं से भी बात हुई, जिन्होंने कहा कि जमाल के घर पर जगह-जगह जंजीरें लगी हुई हैं, जहां पर सालिसी सभा का आयोजन होता रहा है.यदि सात दिनों के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version