दुर्गापुर.
शहर के डीटीपीएस इलाके में डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी के बैनर तले बस्तीवासियों का छठे दिन भी अनशन जारी रहा. अनशन के चलते एक किशोरी व तीन महिलाएं बीमार पड़ चुके हैं. चारों का इलाज विधाननगर महकमा अस्पताल में चल रहा है. भूख हड़ताल में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. मामले पर प्रशासन के विभिन्न विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उच्छेद से पहले बस्तीवासी अपने लिए पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग पर अड़े हैं. डीवीसी प्रबंधन पर बस्ती खाली कराने के नाम पर वहां के बाशिंदों पर अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं. अनशन कर रहे बस्तीवासियों ने कहा कि वे लोग डीवीसी की नयी यूनिट लगाने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन पुनर्वास दिये बगैर बस्ती खाली कराने का फरमान सरासर ज्यादती है, जिसे नहीं माना जायेगा. भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी के सचिव अरिंदम नायक, चुमकि अंकुर सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि भूमि खाली कराने के बहाने डीवीसी अधिकारी बस्ती में घुस कर लाचार लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. बस्ती खाली करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. यह भी इल्जाम है कि डीवीसी के अधिकारी, बस्ती की महिलाओं से बदसलूकी करते हैं. इसकी शिकायत महकमा शासक से की गयी है. अब तक प्रशासन से सहयोग नहीं मिला है. बस्तीवासियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होतीं, अनशन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है