बैरकपुर. घोला थाना अंतर्गत बोधिकानन इलाके में साइबर ठगी की शिकार एक महिला को उसके पैसे लौटा दिये गये. जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को थाने में मौसमी मजुमदार नामक एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और जिसने केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी होने का परिचय देकर धमकाना शुरू किया कि उसके दस्तावेजों के साथ तीन संदिग्ध बैंक खाते खोले गये हैं और उसे मामले को सुलझाना होगा, उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जायेगा. इससे वह डर गयीं और मामले से छुटकारा पाने के बारे में पूछा, तो बदमाश ने झांसे में लेकर उनसे दो बार में 5,28,588 रुपये ले लिये. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के बाद पीएसआइ एसके मुख्तार हुसैन को जांच का जिम्मा सौंपा गया. आइओ ने मामले की जांच की और आखिरकार शिकायतकर्ता के दिये गये खाते में कुल 5,28,588 रुपये की ठगी की राशि वापस मिल गयी. पीड़िता पुलिस का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है