राजभवन में छेड़खानी की शिकार महिला ने लिखा पत्र
इस पत्र में उन्होंने देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे दोनों ही लोगों से न्याय दिलाने की मांग की है.
कोलकाता. राजभवन में छेड़खानी की शिकार एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे दोनों ही लोगों से न्याय दिलाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पीड़िता की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. हालांकि अदालत के निर्देश पर जांच बंद कर देना पड़ा, जिसके बाद पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगायी थी. इसके बाद पीड़िता ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है