Crime News : कोलकाता के काशी बोस लेन में सड़क खोदते समय महिला का शव मिला है. पुलिस यह पता लगा रही है कि शव किसका है, किसने वहां छोड़ा है. जाहिर तौर पर शव ज्यादा पुराना नहीं माना जा रहा है. लेकिन सवाल यह उठता है कि शव उत्तरी कोलकाता के इतने व्यस्त इलाके में कैसे आया. यह शव कितने दिनों से वहां है, यह भी सवाल खड़ा हो गया है. मौत का कारण पता लगाने के लिए कि मृतक पुरुष था या महिला, शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल भेजा गया है.
सड़क पर मिला शव महिला का
पोस्टमार्टम विशेषज्ञ ने पुष्टि की है कि सड़क पर मिला शव महिला का ही है. मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष है. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले.पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद शनिवार को काशी बोस लेन और बिधान सारणी के क्रॉसिंग पर सड़क की खुदाई की गई. खोदने पर सड़ा गला शव निकला. कुछ दिन पहले कोलकाता नगर निगम ने उस इलाके में पानी के पाइप की मरम्मत के लिये सड़क की खुदाई की थी.शव वहां कैसे आया, यह सवाल उठता है.
शनिवार को दोपहर इलाके में आ रही थी बदबू
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दोपहर इलाके में बदबू आ रही थी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आकर शव बरामद कर लिया. इसके बाद उस हिस्से को घेर लिया गया. स्थानीय निवासी विनोद कुमार बारुई ने कहा, कुछ दिन पहले इस सड़क के गड्ढे में पानी पहुंचाने का काम किया गया था. इसके बाद सड़क पक्की कर दी गयी. . शनिवार को दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने आकर शव बरामद कर लिया. हो सकता है शव दो या तीन दिन से वहीं पड़ा हो.