होटल के बाथरूम से महिला का शव हुआ बरामद, जांच शुरू

मृतका की पहचान ज्योतिका चक्रवर्ती (30) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:05 AM

कल्याणी. नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके में स्थित एक होटल के बाथरूम से एक महिला का शव बरामद किया गया. घटना लाओपाला रोड स्थित लालकुठी होटल की बतायी जाती है. मृतका की पहचान ज्योतिका चक्रवर्ती (30) के रूप में हुई है. पता चला है कि वह शनिवार को होटल में आयी थी. उसके साथ संजीव नाम का एक युवक भी होटल में पहुंचा था. पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक महिला होटल के बाथरूम में फंदे से लटकी पायी गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार, संजीव सूर मोटरसाइकिल गैरेज में काम करता है. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया है. उधर, मृतका के परिजनों का दावा है कि यह हत्या का मामला है. बहरहाल, मोहनपुर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version