पीएमश्री केवि चित्तरंजन परिसर में लगाये गये पौधे

भारत सरकार के तत्वावधान में प्लांट फॉर मदर इको क्लब एवं मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में 40 पौधों का रोपण विद्यार्थी और उनकी माताओं के हाथों किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:35 PM

रूपनारायणपुर.

भारत सरकार के तत्वावधान में प्लांट फॉर मदर इको क्लब एवं मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में 40 पौधों का रोपण विद्यार्थी और उनकी माताओं के हाथों किया गया. इस मौके पर प्राचार्य टेक धारणी ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पौधारोपण हमारे पृथ्वी को स्वच्छ और हरित बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है, बल्कि हमारे छात्रों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें इसके संरक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है. आज हमारे विद्यार्थी और उनकी माताओं ने मिलकर 40 पौधों का रोपण किया है, जो हमारे विद्यालय को एक हरित और स्वच्छ स्थल बनाने में मदद करेगा. अगस्त माह के अंदर 100 पौधों का रोपण किया जायेगा.

कार्यक्रम में उपस्थित माताओ ने कहा की यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, जिसमें हमने अपने बच्चों के साथ मिलकर पौधा लगाया. यह पौधा एक यादगार का प्रतीक रहेगा. अपने बच्चे को पहली बार पौधारोपण करते हुए देख मुझे गर्व हुआ. यह कार्यक्रम हमारे बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा और उन्हें इसके संरक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका सुदेशना कर सरखेल, मिथुन चक्रवर्ती, अमित कुमार पांडेय और राकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version