ममता सरकार के कार्यकाल में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं : अमित मालवीय
महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में से एक आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना सामने आयी है.
कोलकाता. महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में से एक आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना सामने आयी है. इस घटना के बाद विपक्ष की पार्टी भाजपा ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना पर ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने ट्वीट करके दावा किया है कि इस महिला डॉक्टर का नग्न शव अस्पताल के ड्यूटी रूम से बरामद हुआ है और राज्य सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस को इस मामले को आत्महत्या के रूप में पेश करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि इस जघन्य अपराध को छुपाया जा सके. उन्होंने यह भी दावा किया कि मीडिया को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे मामले को दबाने की कोशिशें साफ दिखायी दे रही हैं. श्री मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि कोलकाता से लेकर संदेशखाली और चोपड़ा तक, पश्चिम बंगाल में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है