राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं : दिलीप घोष
चुंचुड़ा के पिपुलपाती में भारत माता की पूजा कार्यक्रम में शामिल पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया और कहा कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
चुचुड़ा के पिपुलपाती में आयोजित एक कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद
प्रतिनिधि, हुगली
. चुंचुड़ा के पिपुलपाती में भारत माता की पूजा कार्यक्रम में शामिल पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया और कहा कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हर महीने महिला आयोग के लोग जांच के लिए आते हैं, फिर भी अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में अगर सही न्याय नहीं होगा, तो समाज अवसाद और असुरक्षा का शिकार होता रहेगा.
इस अवसर पर तुषार मजूमदार, मृण्मय मजूमदार सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार की रात पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक प्रेस बयान का वीडियो जारी कर आरजी कर अस्पताल की घटना को निंदनीय बताया और राज्य सरकार की आलोचना की. साथ ही घटना की सीबीआइ जांच की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है