29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में सरकारी बस से 65 किलो गांजा जब्त, तीन महिलाएं गिरफ्तार

जिले के मोहम्मद बाजार में सरकारी बस के जरिये गांजा की तस्करी को पुलिस व जिला प्रवर्तन शाखा (डीईबी) की टीम ने नाकाम कर दिया. बीरभूम पुलिस व जिला प्रवर्तन शाखा(डीईबी) की टीम ने उक्त बस को रोक कर तलाशी ली, तो अंदर से 65 किलोग्राम गांजा के साथ तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीरभूम.

जिले के मोहम्मद बाजार में सरकारी बस के जरिये गांजा की तस्करी को पुलिस व जिला प्रवर्तन शाखा (डीईबी) की टीम ने नाकाम कर दिया. बीरभूम पुलिस व जिला प्रवर्तन शाखा(डीईबी) की टीम ने उक्त बस को रोक कर तलाशी ली, तो अंदर से 65 किलोग्राम गांजा के साथ तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को तीनों महिलाओं को पुलिस ने सिउड़ी जिला अदालत में पेश किया.

तीनों को सात दिनों की रिमांड में लेने की अर्जी पुलिस ने दी है. सरकारी बसों से गांजा की तस्करी का मामला सामने आने से डीईबी और जिला पुलिस हैरान हैं. जिला प्रवर्तन शाखा और पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में बुधवार शाम को इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया. अलबत्ता, यह पहली बार नहीं है. बीते छह माह में जिले से कई तरह की नशीली दवाएं बरामद की गयी हैं. अब सवाल उठने लगा है कि क्या बीरभूम जिला मादक पदार्थों की तस्करी का सुरक्षित केंद्र बनता जा रहा है.

बीरभूम के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के रायपुर में एक सरकारी बस से 65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गयी है. सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर से मुर्शिदाबाद जा रही सरकारी बस में गांजा छिपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस और जिला प्रवर्तन शाखा के सदस्यों ने मोहम्मद बाजार के रायपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर बस को रोका. डीईबी के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 65 किलो गांजा जब्त किया गया. आरोपी तीनों महिलाओं से हिरासत में पुलिस पूछताछ कर रही है. यह जानने पर जोर है कि आखिर गांजा किस इरादे से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई किया जाना था.

गौरतलब है कि बीते हफ्ते राजस्थान के अजमेर से आये दो लोगों को सिउड़ी बस स्टैंड पर एक सरकारी बस से हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी मुर्शिदाबाद के लालगोला के बाशिंदे हैं. उनके नाम शमीम शेख व हन्नान अली बताये गये हैं. उनके पास से जब्त हेरोइन की अनुमानित कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी थी. ऐसे ही पिछले मार्च में सिउड़ी स्टेशन पर तीन महिलाओं के पास से गांजा से भरी ट्रॉली जब्त की गयी थी. बीरभूम जिला मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है. हालांकि जिला डीईबी के डीएसपी स्वपन चक्रवर्ती ने कहा कि जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने को पूरी तरह से मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें