महिलाओं ने मंत्री व बीडीओ को खदेड़ा, बचने के लिए चढ़े नाव पर

दी कटाव इलाके का परिदर्शन करने गये मंत्री व बीडीओ को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:09 AM

मालदा के हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक की घटना

संवाददाता, कोलकाता

. नदी कटाव इलाके का परिदर्शन करने गये मंत्री व बीडीओ को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालात यहां तक पहुंचा कि लाठी लेकर महिलाओं ने मंत्री व बीडीओ को खदेड़ लिया. बचने के लिए ये लोग भाग कर नाव पर चढ़ गये. रविवार की दोपहर मालदा के हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के इस्लामपुर ग्राम पंचायत के रशीदपुर गांव में मंत्री ताजमुल हुसैन, बीडीओ तापस कुमार पाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव में परिदर्शन के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान पहले मंत्री को घेर कर लोगों ने विरोध जताया. गांव के लोगों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से फूलहारा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. नदी के किनारे का इलाका क्षतिग्रस्त हो रहा है. गांव के कई घर, दुकान नदी में समा गये हैं, लेकिन सरकार इसे लेकर उदासीन है. प्रशासन के अधिकारी भी गांव का दौरा करने नहीं पहुंचे हैं. किसी तरह की राहत की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

महिलाएं लाठी लेकर मंत्री, बीडीओ को वहां से खदेड़ दीं. बाद में पुलिस ने वहां स्थिति को संभाला. नौका से मंत्री को वहां से अन्य जगह ले जाया गया. मंत्री ताजमुल ने बताया कि रशीदपुर गांव की हालत काफी खराब है. सिंचाई विभाग ने कुछ काम किया है. सिंचाई विभाग को कहेंगे कि युद्धस्तर पर काम को पूरा करें. सिंचाई मंत्री से भी वह इस मामले पर बात करेंगे. गांव के लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version