आधी रात को सड़कों पर उतर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के खिलाफ कोलकाता सहित राज्यभर में बुधवार की रात महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के खिलाफ कोलकाता सहित राज्यभर में बुधवार की रात महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आधी रात को एक साथ प्रदर्शन कर महिलाओं ने अपनी आजादी और सुरक्षा की मांग की. इस प्रदर्शन को नाम दिया गया है रीक्लेम द नाइट (रात दखल करो). इस आंदोलन को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अभियान चल रहा था, जिसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला. गाैरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा और आजादी को लेकर ‘रीक्लेम द नाइट’ नाम से प्रदर्शन करना और सड़कों पर उतरने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस नाम से दुनियाभर में आंदोलन हो चुके हैं. जर्मनी में एक पहल के बाद ब्रिटेन में इस मुहिम की शुरुआत की गयी थी. इसी तर्ज पर बुधवार रात कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर, सियालदह स्टेशन, जादवपुर सहित बैरकपुर, बशीरहाट और अन्य क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है