जेबीपुर में महिलाओं का फूटा गुस्सा, तोड़ डाले शराब के अड्डे

जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट के नवासन इलाके में अवैध ढंग से देशी शराब बेचने वालों पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:21 AM

महिलाओं का रौद्र रूप देख भाग खड़े हुए शराब विक्रेता

संवाददाता, हावड़ा

. जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट के नवासन इलाके में अवैध ढंग से देशी शराब बेचने वालों पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर आयीं. इसके बाद एक-एक कर सभी शराब के अड्डों को तोड़कर उसमें आग लगा दी. महिलाओं का यह रौद्र रूप देखकर शराब विक्रेता वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा कर उन्हें घर वापस भेजा.

जानकारी के अनुसार, नवासन इलाके में कई देसी शराब के अड्डे हैं. शाम होते ही ग्राहकों की भीड़ जुट जाती है. अवैध ढंग से शराब बेचे जाने की खबर कई बार पुलिस को दी गयी, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस के इस रवैये के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं ने बताया कि उनके पति रोज शराब पीकर घर आते हैं और उनसे मारपीट करते हैं. इसी से तंग आकर उनलोगों को यह कदम उठाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version