सुरक्षा की बागडोर संभालने में बीएसएफ की महिला प्रहरी भी पीछे नहीं

सीमा पर सुरक्षा की बागडोर संभालने में बीएसएफ की महिला प्रहरी भी पीछे नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:21 AM

सीमा पर सुरक्षा की बागडोर संभालने में बीएसएफ की महिला प्रहरी भी पीछे नहीं हैं. साउथ बंगाल फ्रंटियर और नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर में तैनात बीएसएफ की महिला प्रहरी सीमा में गश्त लगाने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में रहने वाली महिलाओं को भी सतर्क रहने की अपील कर रही हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही वह बीएसएफ को सूचना दें. बीएसएफ की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में शामिल महिला कार्मिक भी जगह-जगह पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही हैं.

रात में भी निगरानी कड़ी

भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां बाड़ नहीं लगे हैं. ऐसे में बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ व तस्करी की कोशिश की संभावना रात में ज्यादा होती है. ऐसे में रात में बीएसएफ के प्रहरी और ज्यादा सतर्क रहते हैं. रात में नाइट विजन कैमरों के जरिये इलाकों में निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version