बशीरहाट . उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में यहां रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. श्री सरमा ने कहा कि संदेशखाली की लड़ाई में हम सबकी लड़ाई है. रेखा पात्रा ने जो लड़ाई लड़ी है, वह सिर्फ रेखा की लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई हम सभी की है. संदेशखाली की घटना ने देश के सामने बंगाल की छवि को दागदार किया है, उसे बताने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में जाने पर संदेशखाली की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि रेखा पात्रा के लिए ममता बनर्जी की आंखों में आंसू नहीं आते. ममता के लिए तो शेख शाहजहां खास हैं. रोजाना नयी साजिशें हो रही हैं, ताकि सीबीआइ जांच नहीं हो पाये. लेकिन एक बात याद रखें कि देश में सच की जीत होगी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली की महिलाओं को न्याय मिलकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि यहां भाजपा की सरकार आने पर बंगाल विकास में सबसे आगे होगा. यहां अभी सरकारी नौकरी के लिए लाखों रुपये घूस देने पड़ते हैं. भाजपा की सरकार बनी, तो यह सब बंद हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है