पांडवेश्वर : फैक्टरी से हो रहा प्रदूषण नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

लाउदोहा-फरीदपुर प्रखंड के झांझर गांव के स्पंज आयरन फैक्टरी से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:18 AM

पांडवेश्वर. लाउदोहा-फरीदपुर प्रखंड के झांझर गांव के स्पंज आयरन फैक्टरी से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. ऐसी शिकायत पर गांव की महिलाओं ने फैक्टरी के बाहर जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. कई वर्ष पहले झांझरा गांव में सुपर आयरन नामक निजी स्पंज आयरन फैक्टरी बनायी गयी थी. कहा जा रहा है कि उस फैक्टरी से इलाके में लगातार प्रदूषण फैल रहा है. इसका स्तर इतना अधिक हो गया है कि स्थानीय लोगों का फैक्टरी से लगे रिहायशी इलाकों में रहना मुश्किल हो गया है. कई माह पहले इसी शिकायत पर स्थानीय लोगों ने फैक्टरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. तब फैक्टरी के अधिकारियों, पुलिस प्रशासन वर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक हुई थी. अधिकारियों ने प्रदूषण स्तर को कम करने का वादा किया था. लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वादे के मुताबिक प्रदूषण स्तर को कम करने की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया है. इसलिए स्थानीय महिलाओं ने शुक्रवार सुबह फैक्टरी के बाहर जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. कहना है कि इलाके के लोग प्रदूषण के कारण विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. तालाब, कुएं व अन्य जल-स्रोतों का पानी दूषित हो रहा है. इलाके में रहना दूभर हो गया है. प्रदर्शनकारियों की मांगों का जिक्र करते हुए दुर्गापुर-फरीदपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कल्याण सौमंडल ने कहा कि लोगों की शिकायतें जायज हैं. फैक्टरी के अधिकारियों से बात कर मसले का हल निकाला जायेगा. शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन को लेकर उक्त फैक्टरी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version