मेट्रो ट्रेन के विस्तार के लिए चार लाइनों पर काम जारी
महानगर में मेट्रो ट्रेन की परिसेवा का विस्तार किया जा रहा है. 1984 से लेकर 2021 तक सिर्फ दो ही ऑपरेशनल लाइनें थीं, जिनमें दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष और साल्टलेक सेक्टर फाइव से फूलबगान है.
मेट्रो भवन में हुई बैठक
संवाददाता, कोलकाता
. महानगर में मेट्रो ट्रेन की परिसेवा का विस्तार किया जा रहा है. 1984 से लेकर 2021 तक सिर्फ दो ही ऑपरेशनल लाइनें थीं, जिनमें दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष और साल्टलेक सेक्टर फाइव से फूलबगान है. वर्तमान में चार लाइनों पर निर्माण कार्य चल रहा है. आने वाले दिनों में कोलकाता में कुल चार लाइनों पर मेट्रो दौड़ती नजर आयेगी. इनमें ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, पर्पल लाइन और ऑरेंज शामिल है. इनमें येलो लाइन निर्माणाधीन है. वहीं, पिंक लाइन अभी नियोजित है. कुल 50 स्टेशनों पर मेट्रो अपनी सेवा दे रही हैं, जबकि 29 स्टेशन नये प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हैं और शेष 21 स्टेशन नियोजित हैं.
जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) दिनेश कुमार ने मेट्रो रेल भवन में कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑरेंज और पर्पल लाइन पर जारी काम की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पर्पल और ऑरेंज लाइन पर शेष कार्य को समय पर पूरा करने के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन, साल्टलेक और न्यू टाउन होते हुए न्यू गरिया को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी. ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष (न्यू गरिया) से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग) प्रखंड पर 15 मार्च से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया था. कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल 2026 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि कोलकाता पिंक लाइन-5 नियोजित है. इसका निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है. इस लाइन की योजना उत्तरी कोलकाता से मुख्य भूमि कोलकाता तक सुगम कनेक्टिविटी देने के लिए विकसित किया जायेगा. कोलकाता पिंक लाइन में कुल 11 स्टेशन होंगे, जिसमें बरानगर, कमरहट्टी, अगरपाड़ा, पानीहाटी, सोदपुर, सुभाष नगर, खड़दाह, टाटा गेट, टीटागढ़, तालपुकुर और बैरकपुर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है