प्योर जामबाद में गोफ बनने से लोग दहशत में
इसीएल के केंदा एरिया के बहुला कोलियरी प्योर जामबाद के केवटपाड़ा में अचानक रोड धंसने से लोगों में डर का माहौल बन गया है.
अंडाल.
इसीएल के केंदा एरिया के बहुला कोलियरी प्योर जामबाद के केवटपाड़ा में अचानक रोड धंसने से लोगों में डर का माहौल बन गया है. इस संबंध में बहुला अंचल सभापति उत्तम मिर्धा ने कहा कि अभी दो दिन पहले भी बहुला बाद्यकरपाड़ा में एक गोफ के बनने से लोगों में डर का माहौल बन गया था. फिर रविवार को यहां केवटपाड़ा में भी रोड धंस गया है, इसीएल प्रबंधन को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देना होगा. बार-बार इस तरह की घटना होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. सभी को अपनी जान-माल का खतरा है. दूसरी और बहुला कोलियरी के मैनेजर अरविंद कुमार ने कहा कि यहां वर्किंग कंपनी के जमाने में माइनिंग होती थी. फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जहां-जहां धंसान या गोफ होने की आशंका है वहां फीलिंग की जायेगी. फिलहाल प्योर जामबाद में बने गोफ में मिट्टी भराई का काम शुरु कर दिया गया है. धसांन स्थल पर समाजसेवी यमुना पासवान, मनोज पासवान और अमित कुमार किशन , दिनेश पासवान तथा कोलियरी के अन्य नेता व अधिकारी पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है